आईपीएल में चयन के बाद बोरगांव लौटे मंगेश यादव का भव्य स्वागत
छिंदवाड़ा।
आईपीएल में चयनित होने के बाद बोरगांव निवासी युवा क्रिकेटर मंगेश यादव के नगर आगमन पर पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। मोरेश्वर कालबांडे के निवास पर सद्भावना मंच की ओर से मंगेश यादव का भव्य स्वागत किया गया।
गांव में प्रवेश करते ही ढोल-नगाड़ों की गूंज और फूलों की बारिश के बीच मंगेश का जोरदार अभिनंदन किया गया। स्वागत समारोह के दौरान मंगेश की मां ने खुशी के आंसुओं के साथ बेटे की आरती उतारी, जिससे माहौल भावुक हो गया।
मंगेश से मिलने और उन्हें बधाई देने के लिए लगातार लोगों का तांता लगा रहा। ग्रामीणों, युवाओं और खेल प्रेमियों ने मंगेश को क्षेत्र का गौरव बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सद्भावना मंच के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने मंगेश की इस उपलब्धि को पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया।

