राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले के सभी ग्रामों और शहरी वार्डो में आगामी 5 से 25 फरवरी तक विधानसभावार विकास यात्रा का आयोजन किया गया है । इस विकास यात्रा के सुचारू संचालन और प्रबंधन के लिये कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा विधानसभावार 7 अधिकारियों को सहायक यात्रा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है । उन्होंने नियुक्त यात्रा प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने यात्रा प्रभारी से समन्वय का सहयोग कर उन्हें सौंपे गये विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा से संबंधित सभी कार्य सुचारू रूप से संपादित करें ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि जिले के विधानसभा क्षेत्र 122-जुन्नारदेव में सहायक संचालक शिक्षा जनजातीय कार्य श्री उमेश सातनकर, 123-अमरवाड़ा में सहकारिता विस्तार अधिकारी अमरवाड़ा श्री अनिल जैन, 124-चौरई में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन बांध उप संभाग क्रमांक-एक चौरई श्री अजितेष बेलिया, 125-सौंसर में खनिज निरीक्षक सौंसर श्री महेश नगपुरे, 126-छिंदवाड़ा में फील्ड कक्ष प्रभारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री कैलाश कराड़े, 127-परासिया में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सा विभाग कन्हरगांव डॉ.राजेश शेडगे और 128-पांढुर्णा में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पांढुर्णा श्री आकाश मेश्राम को सहायक यात्रा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ।


