छात्राओ ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया…
एनटीए के द्वारा आज JEE Mains जनवरी परीक्षा की घोषणा हुई…जिसमे मिडास ताज कोचिंग संस्था सौंसर के अमन राष्ट्रपाल ढोक ने 99.316 परसेंटाइल जेईई मेंस जनवरी की प्रथम परीक्षा परिणाम में सबसे अधिक अंक प्राप्त किया वही दूसरे तरफ़ आदित्य ओमकार यादव ने 98.529 परसेंटाइल लाकर दूसरे स्थान पे रहा वही बाकी बच्चों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया जिसमे यश दीपक पवार ने 97.97, रिद्देष संदीप येमदे ने 97.76, दिशा अशोक घंगारे ने 96.99, गौरव हेमराज वाघमारे ने 96.90, सोहिल दीपक भोंगाडे ने 96.56, क्रुणाल अरुण बारस्कर ने 96.07, गोनेद्र विजय वर्मा ने 95.22 परसेंटाइल लाया और इन सभी के साथ-साथ क़रीब *9 बच्चों ने 95 परसेंटाइल, 23 बच्चों ने 90 परसेंटाइल एवं 34 बच्चों ने 80 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर मिडास कोचिंग संस्था के साथ-साथ पूरे सौंसर-छिन्दवाड़ा ज़िले में फिर से परचम लहराया…
हर साल मिडास अपना बेहतर से बेहतर परिणाम देने का प्रयास किया है और सफल भी होता रहा है… क्यूँकि मिडास बेहतर रिजल्ट देने में विश्वास रखता है ना की आश्वासन देने में..
मिडास कोचिंग संस्था के संचालक विकास कुमार सिंह और किशन कुमार सिंह एवं समस्त शिक्षकगण ने इन सभी बच्चों को ढेर सारी बधाई दी एवं उनके दूसरी जेईई मेंस अप्रैल की परीक्षा हेतु शुभकामनाएँ दी।




