![]() |
जुन्नारदेव। मंगलवार मध्यपद्रेश पटवारी संघ तहसील इकाई जुन्नारदेव की नवीन का पुनगर्ठन किया गया। सर्व सवम्मिती से बरिष्ठ पटवारी श्री कृष्ण कुमार खोबड़े को पटवारी संघ तहसील जुन्नारदेव का अध्यक्ष नियुक्त किया। तहसील शाखा जुन्नारदेव की नवीन कार्यकारिणी अनुसार श्री रवि नागोद जी को सचिव, श्री कालीचरण राजभोपा एवं राहुल ठाकुर को उपाध्यक्ष, मनोज बेलवंशी, ललित इवनाती को महामंत्री, राहुल सूर्यवंशी को कोषाध्यक्ष, दीपक ठाकुर को उप कोषाध्यक्ष, दीपक सेलकरी एवं सुनील खातरकर को सहसचिव, आशीष पवार, सतीश चौहान मोनिका जैन को प्रचार मंत्री, राघवेन्द्र सिंह तथा तरूण पठारे को संगठन मत्री, यशफीन खान को प्रवक्ता, अंशुठाकुर, हिमांशी पवार को अनुशासन अधिकारी नियुक्त किया गया । इस मौके नवनियुक्त अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार खोबड़े के द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोदन में संगठन को एकजुट किए जाने की बात कही। उन्होनें प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार पटवारी संघ की मासिक बैठक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया, जिसमें तहसील के समस्त पटवारी अपनी समस्याए संघ को अवगत कराऐंगे, जिसें संघ के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से उच्चाधिकारियों के समक्ष रखकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराने का पुरजोर प्रयास करेंगे। इस मोके पर तहसील जुन्नारदेव के समस्त पटवारीगण उपस्थित थे।


