हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज नगर के सार्वजनिक स्थलों,पार्को रिंग रोड आदि क्षेत्रों में घूमकर युवाओ और प्रेमी जोड़ों को समझाईश देकर पश्यात संस्कृति के फूहड़ पर्व वेलेंटाइन डे ना मनाये जाने के प्रति जागरूक किया साथ ही अनगढ़ हनुमान मंदिर,स्वामी लक्षमी नारायण मंदिर,षष्टी माता मंदिर के बहार बैठे निरश्रीत बुजुर्गों के साथ मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया और उन्हें भोजन वितरण कर उनका आशिर्वाद लिया एवं भगवान श्रीराम जी का पूजन कर अस्तुति की गई इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक चीकू पाल, सह-संयोजक तरुण दुबे,आदर्श साहू,सोनू अलोनकर,संजय शर्मा,राहुल मालवी सहित अन्य युवा उपस्थित रहे*