आज विधायक विजय चौरे जी की प्रमुख उपस्थिति में नागपुर सौसर मार्ग पर 30 किलोमीटर के अंतर पर लगे दो टोल में से एक टोल हटाने के संबंध में माननीय नितिन गडकरी जी के नाम से पत्र लिख कर ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे क्षेत्र से नागपुर जाते समय रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग के दो टोल नाके संचालित है तथा दो टोल के बीच की दूरी मात्र 30 किलोमीटर भी नहीं है ऐसे में छिंदवाडा ज़िले से आवागमन करने वाले चार पहिया वाहन चालकों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है दोनों टोल नाके पर लगभग चार सौ रुपया ग्राहकों को देना पड़ रहा है जिसमें केलवद के पास लगे टोल नाके
 |
|
पर आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है यहाँ के कर्मचारी राहगीरों से आए दिन दुर्व्यवहार करते हैं। इसी संबंध में माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के नाम पत्र लिखकर अनुरोध किया गया जिसमे जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए केलवद टोल नाका हटाया जाए ताकि चार पहिया वाहन वालों को हो रही आर्थिक हानि से बचा जा सके। इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित अशोक चौधरी, युवराज जिचकर, डॉ.राजेंद्र येमदे,सुनील भानगे,विट्ठल गायकवाड,संजय ठाकरे,सुभाष आमने,श्रीकांत तिड़के,शाहिद सिद्धकी, नंदु राय, प्रशांत छवरे, राधेश्याम बेंडे, अरविंद डाहाके, आसिफ पठान, विलास बुले, राजा बोढे, अमरीश जैसवाल, राजा कलस्कर,पंकज दातारकर, हर्षल पिंगले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।