राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये आगामी 28 फरवरी तक किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। किसान स्वयं के मोबाईल से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी ने बताया कि किसान स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन के लिये निर्धारित लिंक पर जाकर ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों या जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र या तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र या पूर्व वर्षो की भांति सहकारी समिति एवं विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं । इसके अतिरिक्त एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर जाकर सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं । उन्होंने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि गेहूं उपार्जन से संबंधित सभी कृषक अपना पंजीयन निर्धारित समयावधि में शीघ्र करायें


