छिन्दवाड़ा/ 16 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन मे परिवहन विभाग द्वारा आज महादेव मेला पचमढ़ी मार्ग पर बस संचालक द्वारा यात्रियों से बलपूर्वक अधिक किराया लेने और क्षमता से अधिक सवारी बसों में बैठाये जाने, वाहनों मे किराया सूची नहीं लगी पाये जाने आदि की मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत सुचारू वाहन व्यवस्था के संबंध में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया ने परिवहन कार्यालय में छिंदवाड़ा जिले के सभी यात्री बस संचालकों की बैठक ली। बैठक में सभी बस संचालकों को समझाईश दी गई कि वे सभी अपने-अपने वाहनों का नियमानुसार संचालन करें। वाहनों की रफ़्तार कम रखते हुए वाहन चलवायें । ड्राइवर की चालन योग्यता पर ही उन्हें वाहन चलाने दें और वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी नहीं ले जायें । उन्होंने अन्य बिन्दुओं पर भी दिशा-निर्देश दिये।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री तेहनगुरिया ने बताया कि विभागीय परिवहन जाँच दल द्वारा आज महादेव मेला मार्ग पर सवारी बसों की जाँच भी की गई तथा मध्यप्रदेश मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन पाये जाने पर 26 वाहन संचालकों के वाहनों पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुये 26500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया । साथ ही ट्रेक्टर ट्राली में रिफ़लेक्टर रेडियम लगाये गये और 181 महिला हेल्पलाइन नम्बर का स्टिकर बसों मे लगाया गया । अन्य बस संचालकों को समझाईश दी गई कि यदि किसी बस संचालक की भविष्य मे इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो परिवहन अधिकारी द्वारा उन बसों का परमिट निरस्त करते हुए ऐसी बसों की जब्ती की कार्यवाही भी की जायेगी ।


