कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सीएम हेल्पलाईन, विकास यात्रा और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की और उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के साथ ही अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि सभी एसडीएम और खंडस्तरीय अधिकारी वी.सी. के माध्यम से बैठक में शामिल हुये ।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएम हेल्पलाईन की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी विभाग संतुष्टिपूर्वक आवेदनों का निराकरण करते हुये 50 प्रतिशत से ऊपर लक्ष्य हासिल करें । सभी आवेदनों का तीव्र गति से निराकरण करें । उन्होंने विकास यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में भरकर प्रस्तुत करने और प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी निर्धारित समय सीमा में करें । उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में हैलीपेड, पेयजल, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, आवागमन के लिये परिवहन, चिकित्सा व्यवस्था, प्रसाधन, चलित शौचालय, निर्बाध विद्युत प्रवाह, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।


