जुन्नारदेव ------ विकासखंड जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम रिछेडा में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ भक्ति में वातावरण में मनाई गई। इस पावन अवसर पर ग्रामीणों द्वारा सुबह 5 बजे से भव्य प्रभात फेरी एवं रैली निकाली गई।
प्रभात फेरी के दौरान ग्रामीणों ने घर-घर दीप प्रज्वलित कर पुष्पवर्षा एवं तिलक लगाकर रैली का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ पूरे ग्रामीण क्षेत्र में श्री राम जय राम, जय जय राम के जयघोष गूंजते रहे, प्रभात फेरी मंडल द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। आयोजन में महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। इस धार्मिक आयोजन ने गांव में आपसी भाईचारे, आस्था और सनातन संस्कृति के प्रति समर्पण की भावना को और अधिक प्रबल दिया। श्री राम के प्रति विशेष आस्था और उनके प्रति समर्पण का भाव प्रत्येक ग्रामीण में देखा गया।

