जगह जगह की गई पुष्पवर्षा
सिंगोड़ी नई आबादी में सिद्ध हनुमान मंदिर में आज श्री शनिदेव एवं शनि शिला की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं पूजन आरती एव। जिसमें हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी बंधु प्रमुख रूप से उपस्थि हुए,
नई आबादी सिंगोड़ी हनुमान मंदिर प्रांगण में आज भगवान शनि देव की प्राण प्रतिष्ठा में अधिवक्ता संघ की ओर से शनि देव और शनि शिला की स्थापना को लेकर देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे रात्रि के समय में शानदार देवी जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति देवी जागरण ग्रुप के अनेक कलाकारो के द्वारा दिया गया इस अवसर पर सैंकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे और सभी ने भक्ति गीतो का आनंद लिया और भक्ति रस में डूबकर देवी जागरण कार्यक्रम में शामिल हुए, शनि देव मंदिर के आयोजक विनोद सिंगोरे एडवोकेट, भूरा सिंगोरे एडवोकेट, पुनीत बेलवंशी एडवोकेट, वैलेंसी जी एडवोकेट, गज्जू डेहरिया एडवोकेट ,नरेश पटवा,बंटी पांडे, डॉ उमेश शर्मा,दीपक साहू, धीरज मालीय, सुनील पांडे राजेश लट्टू,आदि लोग उपस्थित हुए,


