स्कूल के बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक शानदार मनमोहक प्रस्तुति।
वार्षिक उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों को दिया गया पारितोषिक।
नागलवाड़ी/गुढ़ी अम्बाड़ा--- ग्राम पंचायत अम्बाड़ा के द्वारा वार्षिक उत्सव मनाया गया इस दौरान अम्बाड़ा पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के बच्चों के द्वारा मंगलवार की शाम 6:00 बजे से पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक शानदार मनमोहक प्रस्तुति दी गई स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर आए हुए अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजू पवार, युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानक बेलवंशी, ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कमलराय, पूर्व सरपंच संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप राय, श्याम कावेरी एवं सरपंच भारती उईके, उपसरपंच हितेश धुर्वे, के द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया एवं मां सरस्वती की वंदना की गयी। इसके अलावा अंबाड़ा निवासी युवक गौरव साहू का पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर चयन होने आरक्षक बनने पर मंच पर बुलाकर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ का संदेश देते हुए किए गए नृत्य के समय जहां एक और दर्शक गण इस संदेशप्रद नृत्य को देखकर व गीत को सुनकर भाव विभोर हो उठे वहीं दूसरी ओर इस नृत्य ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। एवं देश की आजादी के लिए अपनी जान निछावर कर देने वाली वीरांगना झांसी की रानी के पात्र का मंचन करने के साथ ही नृत्य के माध्यम से झांसी की रानी की वीर गाथा दर्शकों तक पहुंचाई गयी इसे भी दर्शकों ने खूब सराहा इस के अलावा बच्चों के द्वारा नृत्य, भाषण, संदेशप्रद नाटक का मंचन, देश भक्ति गीत आदि की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर वा सुनकर उपस्थित नागरिकों ने जमकर आनंद उठाया एवं आयोजित कार्यक्रम को खूब सराहा। मंच का संचालन राजेश सेंगर एवं आर०डी०सोमकुँवर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अम्बाड़ा सरपंच भारती उईके, उपसरपंच हितेश धुर्वे, सचिव राम मनोहर प्रजापति,रोजगार सहायक विनीत मेंहगिया, पंच साहबलाल यादव, विनोद आरसे, के अलावा समस्त पंचगण के द्वारा किया गया एवं इस आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर अम्बोल सिंह सेंगर, नीलू गिरी, सुरेश (मट्टू) सॉहू, राकेश पासवान, कन्हैया डेहरिया, आकाश अग्रवाल, के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भगवानदीन यादव, मारकंडे मिश्रा, अशोक (बब्बल) ठाकर, मुरारी गौतम, के अलावा बड़ी संख्या में नागरिकगण एवं स्कूल के विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।


