प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी हितग्राहियों को 13वीं किश्त का लाभ आधार से लिंक बैंक खातों में प्रदाय किया जाना है। जिले के 26504 हितग्राहियों ने अपना आधार खाते से बैंक खाता लिंक नहीं कराया है, इसलिये इन हितग्राहियों को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि प्राप्त नहीं होगी। इस संबंध में डाक विभाग को आधार सीडिंग खाते खोलने के निर्देश प्राप्त होने पर इंडिया पोस्ट बैंक के माध्यम से डाकघरों द्वारा पंचायत स्तर पर आज 2 फरवरी से शिविर प्रारंभ कर आधार सीडिंग खाते खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा आगामी 7 फरवरी तक ये शिविर आयोजित किये जायेंगे ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी हितग्राहियों को इसका लाभ मिल सके।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती स्मृति खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के ऐसे सभी हितग्राही जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, वे इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर के माध्यम से अथवा निकटतम डाकघर से सम्पर्क कर अपना आधार सीडेड खाता खुलवाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में हितग्राही हल्का पटवारी अथवा पंचायत सचिव या तहसील से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले की तहसील बिछुआ के 2248, छिन्दवाडा के 2023, तामिया के1168, चौरई के 2040, जुन्नारदेव के 1897, उमरेठ के 1700, मोहखेड के 2817, सौंसर के 1680, हर्रई के 1930, पांढुर्णा के 2536, परासिया के 777, अमरवाडा के 3719, चाँद के 1876 और छिन्दवाडा नगर के 30 ऐसे हितग्राही शेष हैं, जिन्होंने अपना आधार खाते से बैंक खाता लिंक नहीं कराया है ।


