पेशा जिला समन्वयक अधिकारी कमलेश टेकाम के द्वारा पेशा एक्ट को लेकर ग्राम पंचायत पेशा मोबइलाइज़र को पेशा एक्ट मे हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई ओर पेशा एक्ट की संपूर्ण जानकारी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया मोबिलाइजर संघ के जिलाध्यक्ष
क्षमा दिक्षित के द्वारा सभी मोबइलाइज़र को अपने जॉब चार्ट के आधार पर कार्यों से अवगत कराया और पेशा में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी दिया गया जनपद पंचायत सीईओ रश्मि चौहान जी के द्वारा लाडली बहना योजना आयुष्मान के बारे मे जानकारी देते हुए कार्यों की समीक्षा की गई इस कार्यशाला मे पेशा ब्लॉक समन्वय चंद्रभान उइके बलवंत शाह पंदराम ब्लॉक अध्यक्ष अनिल उइके सभी 89 ग्राम पंचायत के मोबइलाइज़र उपस्थिति थे