आज न्यायालय परिसर छिन्दवाड़ा में अधिवक्ता श्री परिमल हल्दुलकर जी का जन्म दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । इस जन्म दिवस के अवसर पर श्री रविन्द्र उईके श्री सुनील रघुवंशी श्री अजय देशमुख श्री दीपक सिंह श्री अमित मेहता श्री सचिन विशेले श्री सुरेन्द्र यादव श्री जितेन्द्र सिंह और समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।