ग्राम कबरपिपला मे श्रीमद भागवत कथा सप्ताह चल रहा है जिसका समापन ग्राम मे पालखी का भ्रमण कर जगह जगह पूजा की गई और हर मोहल्ले मे चाय,नास्ता पानी की सेवा की गई पालखी समापन के बाद ह.भ.प. सु.श्री पोर्णिमा दीदी के मधुर वाणी से कीर्तन का दही
लाई का कार्यक्रम हुआ उसके बाद महाप्रसादी हुई जिसमे हजारों श्रदालु ने महाप्रसादी ग्रहण की उसके पश्चात् ह.भ.प.हेमंत महाराज फाटे चांदस वाठोडा कीर्तनकार समाज प्रबोधनकार द्वारा जन जागृति का मधुर वाणी से कीर्तन किया गया जिसका प्रबोधन सुनने हजारों श्रदालु की भीड़ उमड़ी हुई थी।