नागलवाड़ी उमरेड तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागलवाड़ी में 2लाख की लागत से बने वाले रंग मंच का आज विधायक सोहन बाल्मीक ने किया भूमि पूजन इस दौरान विधायक ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा की अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो लाड़ली बहना योजना में 1500₹ हर महिला को दिया जायेगा ओर गैस सिलेंडर 500₹ कर दिया जायेगा इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को समस्या से अवगत कराया ग्रामीणों ने बताया कई वषों से हमारे ग्राम पंचायत गाजानडोह के ग्राम नागलवाड़ी के अंतर्गत आने वाले गुड़ी चुहका में सड़क नहीं बनी है जिसके कारण वर्ष भर मौसम में विशेषकर बरसात में बहुत अधिक परेशानी का सामना समस्त ग्रामवासियो को करना पड़ता है इसके कारण आपात स्थिति में ग्रामवासी व किसानों को कई प्रकार की परेशानीया होती है जैसे किसानों को खेत से निकलने वाली सब्जिया को मंडी तक पहुंचने में बहुत अधिक परेशानिया होती है आपात स्थिति में बीमार लोगो को अस्पताल तक पहुंचने में हमेशा बहुत परेशानी होती है सड़क नहीं होने पर यहाँ मार्ग रात में पुरी तरह बंद रहता है स्कूल छात्र-छात्राओं को सड़क ना होने के कारण स्कूल और कोचिंग संस्थान पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इन सभी कारणों से संबंधित कई परेशानी है जिसका पिछले कई वर्षों से यहां के रहवासी सामना कर रहे हैं यहां के रहवासी ने विधायक से निवेदन किया है कि यह मार्ग जल्द से जल्द बनाया जाए इस कार्यक्रम में परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मिक उमरेड ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी जिला पंचायत सदस्य पूनम किशोर उईके जनपद पंचायत सदस्य रामशिला जनपद अध्यक्ष ऊषा मसकोले शाहराम उईके गों. ग. पा. ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन मर्रापे सरपंच सुदामासंदीप धुर्वे सचिव राजकुमार पगारे सहायक सचिव रामस्वरूप पवार पंच मधु पवार किरनया मरकाम कविता पवार क्रांति मर्रापे बिस्तरया उईके रवि पवार मुकेश ईवनाती व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए


