![]() |
सर्वप्रथम ग्राम सिरोंज में पप्पू पिता साधु भलावी के यहां शादी समारोह में पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया ग्रामीणों के द्वारा अमरवाड़ा विधायक श्री शाह का जोरदार स्वागत किया गया इसके पश्चात श्री शाह ग्राम मैदा में पर्वत इरपची पिता मनीराम के परिवार में देव दीबाई के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं समाज के साथ बैठकर वार्तालाप किया इसके पश्चात ग्राम रैया राव में सोनू धुर्वे मुन्ना लाल रवि धुर्वे के यहां पहुंचकर देव दिबाई के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं ग्राम वासियों के के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को जाना अमरवाड़ा विधायक श्री शाह के द्वारा लगातार क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात कर उनकी हर संभव मदद भी की जा रही है श्री शाह लगातार क्षेत्र में सक्रिय बने हुए हैं आज दौरे कार्यक्रम में श्री शाह के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर जनपद सदस्य चंदू कूड़ापे नगर परिषद हर्रई पार्षद सुनील इरपची रमेश इरपची महेंद्र डेहरिया प्रकाश रजक अहरवाड़ा सरपंच पहलाद सल्लाम उपस्थित हुए


