छिंदवाडा:-- समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले त्रि-शक्ति मंच छिंदवाड़ा के द्वारा अंतररष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे श्री श्री मां हिंगलाज मंदिर परिसर में रविवार दोपहर एक बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र मे वेकोलि सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारी व समाजसेवी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य महिलाए बड़ी संख्या में उपस्थित हुईं। उपरोक्त कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि श्रीमती बी सीता रामाराव ने उद्बोधन में कहां की सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने अपना परचम लहराया है,एवं पुरुषों के साथ क़दम से कदम मिलाकर परिवार,समाज, देश सहित पूरे विश्व में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है,चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सेना के अलावा हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने को साबित कर जीवन को बेहतर बनाने में अग्रसर होकर कार्य करती रही है। इसके अलाव श्रीमती मधु अरुण कुमार शर्मा सहित अन्य अतिथि गणों ने भी संबोधित किया। इस दौरान जनपद सदस्य सांवली हेमराज पवार, वेकोलि सुरक्षा सहायक उप निरीक्षक ताप्ती चौरासे, पंच नमृता सिंह सहित कुछ तो करो ग्रुप गुढ़ीअम्बाड़ा एवं हिंगलाज मंदिर समिति व मंदिर पुजारी के अलावा समाज सेवा के कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सभी को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन श्रीमती शरद मिश्रा एवं अनीता तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर त्रिशक्ति मंच कि संस्थापक श्रीमती शरद मिश्रा, संरक्षक अनीता तिवारी, के अलावा मनीषा यादव, निशा यादव, श्रीमती स्मृति यादव, श्रीमती कांता आम्रवंशी, पुष्पा मिश्रा, दीप्ति पाठक,अरूणा सिंगारे,सुधा श्रीवास्तव, सहित त्रि-शक्ति मंच कि पदाधिकारी व सदस्य एवं ग्राम की महिलाएं बड़ी संख्या मे उपस्थित रही।


