 |
|
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विभागीय पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये प्रवेश डाटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 17 मार्च और इन वर्षो के लिये विद्याथियों के आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च निर्धारित है । उन्होंने जिले के सभी नोडल प्राचार्य महाविद्यालयों और सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों से अनुरोध किया है कि अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं से तत्काल समय सीमा में आवेदन करवायें ताकि कोई भी छात्र-छात्रा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित न रह जाये । उन्होंने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विभागीय पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये प्रवेश डाटा एम.पी.टास पोर्टल पर अपलोड करने के लिये पूर्व में निर्धारित तिथि 28 फ़रवरी थी और शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये माह सितम्बर 2022 से डाटा अपलोड के लिये पोर्टल बंद किया गया था, किन्तु कुछ विभागों द्वारा इन दोनों सत्रों के लिये समय पर डाटा अपलोड नहीं कर पाने के कारण विद्याथियों द्वारा आवेदन नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के लिये प्रवेश डाटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई हैं तथा इन वर्षों के लिये विद्याथियों के आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2023 पूर्वानुसार निर्धारित रहेगी ।