![]() |
मोहखेड़:-ग्राम सारंगबिहरी के खेड़ापति माता मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का आगाज शुक्रवार को कथा वाचक आचार्य क्षितिज महाराज के सान्निध्य में हुआ. महोत्सव के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.कलश यात्रा माता मंदिर से खापरे मोहल्ला,बाजार चौक,होली चौक,पुराना बाजार चौक होते हुए माता मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई. इस दौरान सबसे आगे भगवा ध्वजधारी युवा जयघोष करते हुए चल रहे थे. वहीं उनके पीछे सिर पर कलश धारण कर एक दर्जनभर बालिकाएं चल रही थीं तथा महिलाएं मंगलगीत गा रही थी. कथा महोत्सव के पहले दिन का शुभारंभ गणेश पूजन से किया गया. इस दौरान श्रीमद् भागवत का पूजन किया गया तथा यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें जयमानों ने वेदमंत्रों की ध्वनि के बीच आहुतियां दीं. कथा के दौरान प्रतिदिन वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ आयोजित होगा. प्रातः यजमान चिंतामन शेरके ने सपत्नीक कलश व भागवतजी का पूजन किया.
भागवत कथा महोत्सव के पहले दिन कथा वाचक आचार्य क्षितिज महाराज ने कहा कि करोड़ों जन्मों के पुण्य उदय होते है तब भागवत कथा मिलती है. वेदों में भगवान का मिलना दुर्लभ नहीं बताया बल्कि संतो का मिलना भगवान की कथा, मानव तन मिलना दुर्लभ बताया है. कथा वाचक ने भक्ति यान वैराग्य की कथा सुनाई तथा गोकर्ण उपाख्यान का श्रवण कराया.



