बैनर (फ्लेक्स) के माध्यम से फैलाई जनजागरूकता
सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा टीवी के लक्षणों के बारे में दी गई जानकारी
*भारत सरकार द्वारा 24 मार्च 2022 से 24 अप्रैल 2022 तक चलाये जा रहे छय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत *परासिया ब्लॉक नगर पंचायत बड़कुही उप स्वास्थ्य केंद्र में राज्य नोडल अधिकारी एवं सीएचएमओ छिंदवाड़ा के आदेश अनुसार और परासिया बीएमओ एवं वी ई ई व बीपीएम *ष के मार्गदर्शन में उप स्वास्थ्य केंद्र में *सी एच ओ रीनू साहू की टीम के द्वारा क्षय रोग एवं इस बार टीवी मां अभियान को हम एक कैंपेन के रूप में मनाया जा रहा है जो 24 मार्च से 24 अप्रैल तक जारी रहेगा जो टीवी महामारी और रोग को खत्म करने का प्रयास के बारे में सार्वजनिक जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया है सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा बताया गया* कि टीवी रोग ग्रस्त रोगियों से घबरा नहीं उन्हें ठीक होने का विश्वास दिलाया गया और ठीक होने के उपाय भी बताया गया और उनके द्वारा समझाइश दी गई कि एवं विश्वास दिलाया गया कि और उप स्वास्थ्य केंद्र* में ही शपथ माध्यम से यह
कहा गया कि टीवी की शुरुआत के लक्षण के बारे में बताया गया जैसे कि खांसी रात को पसीना आना, खांसी के साथ खून का आना, लगातार बुखार का रहना, थकावट हो ना, और सुस्त महसूस होना, भूख कम लगना और वजन घटना खांसी के साथ बलम गम और खून आना सहित अन्य जानकारी स्वास्थ्य विभाग की सी एच ओ द्वारा दिया गया*, इस दौरान एएनएम एलिजा तिमोथी एवं समाजसेवी सहित स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण की महिलाएं उपस्थित थी


