![]() |
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री हरणे ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मंच से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत श्रीमती मीना हिवसे को किराना दुकान के लिये 10 लाख रूपये व श्री ओमप्रकाश विश्वकर्मा को 2 लाख रूपये और श्री मिलन जैन को बैग हाउस के लिये 8.50 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत श्री अजय कोलारे को मंडप डेकोरेशन व्यवसाय के लिये 3 लाख रूपये की राशि वितरित की गई । इसी प्रकार टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत श्री पप्पी सानिया को किराना दुकान के लिये 50 हजार रूपये, श्री कल्याण सिंह को क्लोथ शॉप के लिये एक लाख रूपये, सुश्री ललिता को जनरल स्टोर के लिये 50 हजार और श्री कुबेर सिंह धुर्वे को जनरल स्टोर के लिये 75 हजार रूपये, डॉ.भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 8 हितग्राहियों को 6 लाख 73 हजार 999 रूपये तथा संत रविदास योजना के अंतर्गत श्री नीलेश मरकाम को टेलरिंग मटेरियल के लिये 10 लाख रूपये की ऋण राशि वितरित की गई । कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री जी.के.हरणे, जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन श्रीमती रेखा अहिरवार, कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी श्री ए.एन.गोखे, प्रबंधक जिला शहरी विकास अभिकरण, श्री उमेश पयासी, प्रभारी अधिकारी आदिवासी वित्त विकास निगम श्री महेन्द्र तुरकर, समन्वयक सेडमैप श्री अमन तिवारी, काउंसलर एफ.एल.सी.सी. आरसेटी श्री उईके, शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एडीबी शाखा श्री विलास जोगने, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, नागरिकगण और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।


