अमरवाड़ा---यूनिवर्सिटी की भारी लापरवाही राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी की भारी लापरवाही बीएससी बीए प्रथम वर्ष छात्र-छात्राओं का रिजल्ट खराब आया है जिसमें एकलव्य कालेज के छात्र-छात्राओं को एटीकेटी आई है जिसका विरोध करते हुए एनएसयूआई के पदाधिकारी ने एकलव्य कालेज परिसर में ज्ञापन सौंपा और कहा जल्द ही इनके उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच की जाए तथा जांच नहीं होती है तो आने वाले समय में एनएचआई उग्र आंदोलन करेगी उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी आंदोलन में सांसद प्रतिनिधि व जिला एनएसयूआई कार्यवाह अध्य्क्ष भूपेन्द्र सिंह पटेल विधानसभा कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप लोधी सचिन वर्मा विपिन वर्मा गौतम वर्मा प्रदीप वर्मा प्रियंका बनबारी वर्मा अबिलाश वर्मा निकिता कहर पलक कहार अभिलाषा वर्मा अबिलाश वर्मा शुभम वर्मा लोकेश वर्मा भूपेंद्र वर्मा व समस्त छात्र-छात्राएं एव एनएसयूआई के पधादिकारी मौजूद थे
एनएसयूआई ने एकलव्य कालेज अमरवाड़ा के प्राचार्य के नाम दिया ज्ञापन
March 24, 2023
0
Tags


