छिंदवाड़ा/मोहखेड़:- गोंड राजा जाटवा शाह की आराध्य देवी चंडी माता मंदिर देवगढ़ मोहखेड़ में नवरात्र के पावन पर्व पर विशेष पूजा अर्चना में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ राजा जटवा शाह ने उनकी आराध्य देवी चंडी माता से वरदान प्राप्त कर देवगढ़ पर विजय प्राप्त की थी आज भी स्थानीय गोंड जनजाति के भक्त गण देवी को प्रतीक स्वरूप लकड़ी की तलवार भेट करते है विशेष पूजा अर्चना में नागपुर शहर के संस्थापक गोंड राजा बख्त बुलन्द शाह के वंशज आदरणीय राजा वीरेन्द्र शाह आदरणीय मजिस्ट्रेट प्रकाश भाऊ उइके पुजारी राम परतेती संजीव परतेती चित्रेश बारस्कर जी एडवोकेट धारासिंग नागवंशी एवं समाजसेवी रामदास पवार सारोठ सभी ने मिलकर माता जी की पूजा अर्चना कर समस्त मानव के सुख शांति समृद्धि की कामना की ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी भी पूजा में शामिल रहे।
मेजिस्ट्रेड प्रकाश उइके देवगढ़ के जाटवा राजा की आराध्य माता भवानी,चंडी माता के दर्शन को पहुंचे
March 24, 2023
0
Tags


