![]() |
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि देश प्रेम की भावना को सर्वोपरि मानकर हम अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें, यही शहीद को सच्ची श्रध्दांजलि होगी। उन्होंने शासन की ओर से शहीद मेजर अमित ठेंगे की फोटो पर मल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रध्दा सुमन अर्पित किये । कार्यक्रम में विशेष रूप से मेजर अमित के पिता श्री मधुकर राव ठेंगे, सर्वश्री एस.एस.सालोडकर, रणजीत सिंह परिहार, मुरलीधर राव, रोहित रूसिया, गगन चौधरी, रमेश चंचलेश, सुधीर शर्मा, अभिलाष जैन, अशोक दुबे, अजय सक्सेना, पदम सोनी, जयशंकर शुक्ला, शहीद के छोटे भाई श्री आशीष ठेंगे व श्रीमती शेफाली ठेंगे सहित अन्य परिजन और बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री साजिदा खान ने किया। अंत में राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक व समाजसेवी श्री विनोद तिवारी के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके बाद सभी उपस्थित जनों ने भी शहीद मेजर अमित ठेंगे की फोटो पर पुष्प अर्पित कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की ।


