छिन्दवाड़ा। बिछुआ विकास खण्ड के ग्राम सुरंगी में शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद देवी भागवत का आयोजन 22 मार्च 2O23 दिन बुधवार से 3O मार्च 2O23 दिन गुरूवार को समापन हुआ। जिसमें प्रतिदिन आरती के बाद भण्डारा महाप्रसादी का आयोजना हुआ।जिसमें मुख्य रुप से पंडित श्री वीरेन्द्र जी शुक्ल,पंडित श्री शैलेन्द्र जी शुक्ल,एवं पंडित श्री सागर जी तिवारी शास्त्री जी,आदि की उपस्थित में यज्ञ समापन किया। यहॉं
शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद देवी भागवत का आयोजन ग्राम एवं समस्त क्षेत्र सुख शान्ति एवं समृद्धि के लिये किया।मातारानी सभी के भण्डार भाड़े ।यहां नवरात्री पर्व के प्रारम्भ के साथ हुआ एवं रामनवमी के दिन बडे ही धूम धाम के साथ समापन किया गया।जिसमें क्षेत्र के विधायक सुरजीत चौधरी,पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे,ग्राम के सभी मातारानी के भक्त,समस्त क्षेत्र वासियो की उपस्थिती एवं सहयोग रहा।जिसको सफल बनाने के लिये पंडित वीरेन्द्र जी शुक्ल एवं मां माता मंदिर सुरंगी समीति ने सभी भक्तो एवं लोगों का आभार एवं धन्यवाद किया।