सौसर विधान सभा के रंगारी ठोका ग्राम मे विराजमान एकमात्र पंचमुखी हनुमान का महाअभिषेक एवं महाआरती की गयी । एवं पंचमुखी हनुमान मंदीर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर कन्हान नदी का पवीत्र जल लाकर कलश स्थापणा की गयी।
आज से हनुमान जन्मोत्सव का प्रारंभ हुवा है आज रात 9 बजे हभप ईश्वर महाराज ऊईके का हरीकिर्तन होगा।
शुक्रवार को रात 9 बजे हभप बालकिर्तनकार उम्र 9 वर्ष का अलौकीक हरि किर्तन होगा एवं 8 को हनुमानजी का पालखी महोत्सव होगा एवं दोप 12 से 2 बजे तक हभप सोपान काका पारवे का दहीलाही किर्तन होगा तत्पश्चात महाप्रसाद होगा।
इस अवसर पर पंचमुखी हनुमान मंदीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष आनंद ठाकरे विनोद ठाकरे ,दिपक महाले, प्रमोद राऊत ,विकिस दुबे ,शिवगोपाल महाले ,मयुर ठाकरे ,मंगेश महाले ,दिनेश ठाकरे पुर्व सरपंच प्रतीभा ठाकरे सुनीता ठाकरे पंडीत प्रमोद चांद्रायण एवं बडी संख्या मे ग्रामवासी ऊपस्थीत थे।



