परासिया तहसील के झूर्रे कॉलोनी में प्रतिवर्षानुसार श्री श्री शिद्देश्वर हनुमान मंदिर फ़िल्टर प्लान्ट में हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर महिला मंडल द्वारा सुन्दर पाठ का आयोजन किया गया व पुरे विधि विधान के साथ हवन कुंड मे आहुति अर्पित की गई।जिसके बाद भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया।सैकडो की संख्या में श्रद्धालुओं ने दादा हनुमान जी के दर्शन और पुण्य लाभ अर्जित किये।जिसमें मुख्य रूप से विनोद सिंह,विकास मेहता,अनिल मौर्या,दानशा सल्लाम, अनिल श्रीवास्तव,जयराम सिंह,मंगल सहानी,रामखिलावन दिवाकर,किशोर राय, नागेंद्र चौधरी,दादा राव टांडेकर,दीपक राय,सुनील साहनी,रोहित साहनी, रोहित बिहारे
फ़िल्टर प्लांट के समस्त कर्मचारियों तथा कॉलोनीवासी का सहयोग रहा।



