के लिये 10 अप्रैल से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
छिन्दवाड़ा/ / म.प्र.सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की दुकानविहीन ग्राम पंचायत नवेगांव में नवीन उचित मूल्य दुकान खोली जायेगी । इस संबंध में आगामी 10 से 22 अप्रैल तक पोर्टल www.https://rationmitra.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं ।
राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा ने बताया कि म.प्र.सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों के अनुसार उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिये म.प्र.सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उप धारा (1) के अंतर्गत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह और संयुक्त वन प्रबंधन समिति पात्र है । ऐसी पात्र व इच्छुक संस्थायें निर्धारित तिथि व समय पर पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । निर्धारित तिथि के बाद आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे


