जिले की श्री मातृ कृपा गौ-शाला को संस्थागत श्रेणी में मिला सांत्वना पुरूस्कार
![]() |
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज अमरकंटक में आचार्य श्री विद्यासागर जीव दया पुरस्कार समारोह में शामिल हुये और उन्होंने प्रदेश की श्रेष्ठ गौ-शालाओं, गौ-भक्तों और पशु सेवकों को पुरस्कार वितरित किये । इसी तारतम्य में म.प्र. गौ-संवर्ध्दन बोर्ड भोपाल द्वारा राज्य शासन के आचार्य श्री विद्यासागर जीव दया (गौ-सेवा) सम्मान योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिये संस्थागत श्रेणी में चयनित छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम तिवड़ाकामथ (बांडाबोह) की संस्था श्री मातृ कृपा गौ-शाला को भी 50 हजार रूपये की राशि का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में जिले में मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना के अंतर्गत ग्राम बांडाबोह में श्री मातृ कृपा गौ-शाला संचालित है । इस गौ-शाला में उपलब्ध गौ-वंश, निर्मित शेड, गोबर से खाद निर्माण, गोबर गैस प्लांट आदि के लिये म.प्र. गौ-संवर्ध्दन बोर्ड भोपाल द्वारा इस संस्था को यह पुरूस्कार दिया गया है । इस गौ-शाला के संचालन में जिला प्रबंधक नाबार्ड श्रीमती श्वेता सिंह, गौ-शाला के नोडल अधिकारी डॉ.जितेन्द्र बघेल व सहायक नोडल अधिकारी श्री आर.पी.देशमुख का विशेष सहयोग रहा है ।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें छिन्दवाड़ा डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के अमरकंटक में आयोजित समारोह में जिले के ग्राम तिवड़ाकामथ (बांडाबोह) की संस्था मातृ कृपा गौ-शाला की संचालक एवं ग्रीनवेली संस्था की सचिव श्रीमती नीलम सिंह को संस्थागत श्रेणी में सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में म.प्र.गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि, सांसद सुश्री हिमाद्री सिंह, श्री राम दास पुरी, जैन समाज के श्री प्रमोद जैन, पशु पालन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री गुलशन बामरा, संचालक डॉ.आर.के.मेहिया, जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ.व्ही.के.वाजपेयी, छिंदवाड़ा के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.पक्षवार व गौ-शाला के जिला नोडल अधिकारी डॉ.उमेश निरापुरे, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, गौ-सेवक और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।


