![]() |
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा शहर की नाट्य संस्था किरदार संस्थान द्वारा इन दिनों मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का प्रचार-प्रसार शहर के विभिन्न स्थानों में किया जा रहा है। इस योजना की जानकारी देने के लिये किरदार संस्थान द्वारा छोटे-छोटे समूह में गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी और नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज लालबाग और रामबाग के क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया ।
किरदार संस्थान के सचिव श्री ऋषभ स्थापक ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष डॉ.पवन नेमा के निर्देशन में लालबाग एवं रामबाग के क्षेत्रों में संपन्न नुक्कड़ नाटक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना और बेटी बचाओ अभियान की जानकारी हास्य व्यंग्य के माध्यम से दी गई। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए भ्रूण परीक्षण नहीं कराने और नारी सम्मान व कन्या पूजन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित भी किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पंजीयन की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में किरदार संस्थान के श्री तैयबा हुसैन व श्री प्रदीप बंदेवार सहित नगर निगम के श्री हरीश गोदरे और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।


