हिंदू उत्सव समिति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान
जिला पंचायत सदस्य ने परिवार सहित श्री कृष्णा हनुमान मंदिर बोरगांव पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की, लिया हनुमान जी का आशीर्वाद हिंदू उत्सव समिति बोरगांव एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों पर अग्रसर रहने वाले जिला सदस्य संदीप मोहोड का उनके अवतरण दिवस पर पुष्पगुच्छ शाल श्रीफल शील्ड देकर किया सम्मान इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड़ ने तहसील व ग्रामवासियों को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि हनुमान जी के शरण में आने से सभी की मनोकामना पूर्ण होता है। मोहोड़ ने कहा कि आज उन्होंने परिवार सहित श्री कृष्ण के चरणों में नतमस्तक होकर प्रार्थना की है कि सभी पर उनकी कृपा बनी रहे और तहसील व ग्रामीण इसी तरह से तरक्की के मार्ग पर अग्रसर हो।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मोहन ताजने, लोधी खेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभाकर बोबडे, महासचिव एवं पंच प्रफुल्ल देवतले, डॉ श्याम क्षीरसागर, गुणवंता बोबडे, हर्षल ताजने, हिंदू उत्सव समिति के सदस्य गण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


