सुबह से ही नहीं खुली साइट, परेशान हो रही महिलाएं आधार केंद्रों पर भी उमड़ रही
लाड़ली-बहनों की भीड़ योजना को लेकर जमकर उत्साह देखा जा रहा है। जिसके कारण केंद्रों में सुबह से कतारें लग रही हैं
बहना योजना के कार्यान्वयन को लेकर जितनी संजीदगी शासन-प्रशासन दिखा रहा है, उससे कहीं ज्यादा उत्साह महिलाओं में है। योजना का लाभ के लिए पात्र बहनों को लग रहा है कि पहली बार कोई सरकार उनके खातों में सीधे पैसे भेजेगी।
इस पैसे से वो अपनी अनिवार्य जरूरतों को पूरा कर सकेंगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने दस्तावेजों को अद्यतन कराने महिलाओं की लंबी कतारें अाधार पंजीयन केंद्रों और बैंकों पर देखी जा रही हैं।
योजना को लेकर बहनों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि सरकार ने पांच मार्च को महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर 1000 रुपये प्रति माह प्रदान करने के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की। योजना के लिए आवेदन पहले महिलाओं को अपने दस्तावेजों को अद्यतन कराना है। इसलिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सुधरवाने, नाम समग्र आईडी और बैंक खाते के अनुसार करवाने लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाएं सुबह से ही आधार पंजीयन केंद्रों पर जुट रही हैं।
वहि पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा लाडली बहना का फार्म अपडेट कराने सहयोग प्रदान किया जा रहा है



