प्रयास जीने की नई सोच संगठन, सौंसर द्वारा आज बुधवार 19 को डी.आर.एम. रेलवे के नाम सौंसर स्टेशन मास्टर प्रमोद नगराले जी को ज्ञापन सौंपा गया तथा ज्ञापन में इतवारी-रीवा एक्सप्रेस" के स्टाॅपेज सौंसर में करने की पुरजोर मांग की गई है साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में भारत माता की प्रतिमा स्थापित करने हेतु पुनः ध्यानाकर्षण पत्र भी सौंपा गया है ।
ज्ञापन सौंपने प्रयास संगठन से राजेश गुजर विष्वकर्मा अध्यक्ष प्रदिप कलसकर सचिव अशोक भुसारी कोषाध्यक्ष,रामचन्द्र कोठे ब्लाॅक एवं नगर संयोजक, कौराईत तथा अन्य नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

