खेल जगत में जिले व नगर का नाम गौरवान्वित करने वाले बिछुआ, छिंदवाड़ा जिले के अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता कराते खिलाड़ी देवेंद्र पिता गोविंदराव पवार ने अपनी सफलताओं में एक और कड़ी अर्जित कर ली उन्होंने 16 अप्रैल 2023 को इंदौर प्रेसिडेंट होटल में आयोजित कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (KIO) रेफरी जज कोच सेमिनार में भोपाल जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए रेफरी की परीक्षा A ग्रेट से उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय स्तर के रैफरी बन जिलें को गोरान्वित किया है, उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने कोच श्यामराव दुपारे, मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह तोमर के साथ-साथ अपने माता-पिता,बड़े भाईयो,मित्रों एवं खेल प्रेमियों को दिया उनकी इस उपलब्धि पर....... सभी ने उन्हें साई स्पोर्ट्स कराते ऐकेडमी ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

