सिवनी से जिला ब्यूरो बबलेश डेहरिया रिपोर्ट
सिवनी जिले की विकासखंड लखनादौन की ग्राम पंचायत धूमा में फर्जी बिलों का है ता ता क्या पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते हैं भ्रष्टाचार मध्यप्रदेश में चरम पर है तो क्या धूमा ग्राम पंचायत में कांग्रेश सरपंच का सहारा बन रहे हैं लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा कांग्रेसी विधायक के नाक के नीचे धूमा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है क्या अधिकारियों के ऊपर दबाव है कार्यवाही ना करने का कौन सहारा बन रहा है जांच का विषय
181 का भी असर नहीं धूमा ग्राम पंचायत में
05/03 /2023 धूमा ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी बिल लगाकर सरकार की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है ट्रेवल्स के एक ही डेट के बिल लगा कर दो जगह आना जाना दिखाया जा रहा है पहले 5590 का बिल लगा है जिस पर जीएसटी भी नहीं है दूसरे बिल्कुल 4590 तीसरा बिल 4590 सभी फिल्में एक ही दिन में दो जगह आना जाना दिख रहा है बिल में गाड़ी नंबर भी कहीं नहीं डला है ट्रेवल्स का रजिस्ट्रेशन है या नहीं जांच का विषय है क्या ग्राम पंचायत धूमा में फर्जी बिल लगाकर सरकार की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है इस संबंधित शिकायत करने के बाद भी L1 अधिकारी के द्वारा कोई जवाब नहीं डाला गया है ना L3 अधिकारी भी कुछ कह पा रहे हैं कोई जवाब डालने को तैयार नहीं है अगर फर्जी बिल लगाए गए हैं तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है क्यों शिकायत को दबाया जा रहा है क्या मुख्यमंत्री की 181 लखनादौन पंचायत द्वारा मजाक तो बना ही दी जा रही है क्या अब कार्रवाई भी नहीं करने का विचार बना लिया है
लखनादौन में बैठे पुराने कर्मचारी पंचायत स्पेक्टर बाबू और बहुत से कर्मचारी जो पुराने हो गए हैं उनके रहते लखनादौन जनपद पंचायत में कार्रवाई होना नामुमकिन है अब लखनादौन पंचायत में सर्जरी की जरूरत है क्या
नवगात जिला पंचायत सिवनी लखनादौन जनपद पंचायत के कर्मचारियों की करेंगी सर्जरी जांच का विषय

