![]() |
![]() |
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया खदानों में उत्खनन उपरांत खुली गलतियों में लगातार हो रहे हादसे
जुन्नारदेव ------ 11 मई गुरुवार को बड़कुही पुलिस चौकी अंतर्गत अंबाडा व इकलरा के मध्य स्थित कल्याणी ओपन कास्ट में एक युवक का शव मिला। शव की पहचान संदीप पिता सोहन लाल सलाम उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 20 बड़कुही के रूप में हुई। पुलिस चौकी प्रभारी अंजना मरावी से मिली जानकारी अनुसार मृतक दिनांक 7 मई 2023 से घर से मार्केट जाना कहकर निकला था जो घर में वापस नहीं आया घर वालों ने आसपास पता किए पता नहीं चला तो दिनांक 9 मई 23 को प्रार्थी सोहनलाल पिता सूरज बली सल्लाम ने अपने बेटे के गुम होने पर थाना चांदामेटा में गुम इंसान कायम कराया था जो दिनांक 11 मई 2023 को बकरी चराने वालों ने अंबाड़ा इकलहरा के बीच बंद ओपन कोयला खदान में एक शव तैरता हुआ देखा जिसे सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सोहनलाल ने तस्तीक किया जो उसका बेटा संदीप सल्लाम होना पाया गया पुलिस ने मर्ग जांच में लिया है।
*वेकोली की बंद ओपन का स्टोर में लगातार हो रहे हादसे और दुर्घटनाएं* ---- पेंच और कन्हान क्षेत्र में डब्ल्यूसीएल की बंद कोयला खदानों में लगातार हाथ से घटित हो रहे हैं इस पर सवाल यह उठता है कि क्या खनन उपरांत डब्ल्यूसीएल खदानों में पूर्ण सुरक्षा के इंतजाम नहीं कर पा रही है या बंद ओपन कास्ट की खंती को बंद किए जाने का कार्य नहीं किया जा रहा है ऐसे में यदि लगातार हादसे घटित होते हैं तो इसके लिए जिम्मेदारी किसकी होगी फिलहाल यह पहला मामला नहीं है जब डब्ल्यूसीएल की खंती में शव मिला हो इसके पूर्व भी ऐसी घटना हो चुकी है।



