![]() |
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि जनसेवा अभियान 2.0 के अंतर्गत शिविरों का आयोजन समुचित रूप में किया जाए और सभी आवेदनों के निराकरण पर फोकस रहे। कोई भी विभाग आवेदन पेंडिंग ना रखे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शिविरों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अप्रिय स्थिति ना बनें। शत-प्रतिशत आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करायें। कलेक्टर श्रीमती पटले आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों, एसडीएम, सीएमओ, सीईओ जनपद, बीएमओ की बैठक में सीएम जनसेवा अभियान 2.0 के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रही थीं। उल्लेखनीय है कि 10 मई से प्रारंभ यह अभियान 31 मई 2023 तक चलेगा जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर लंबित आवेदनों के निराकरण के साथ ही नवीन आवेदनों का निराकरण भी किया जा रहा है।
बैठक में सीएम लाडली बहना योजना के अंर्तगत प्राप्त दावे/आपत्तियों का समिति के माध्यम से 30 मई तक शत-प्रतिशत निराकरण कराने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा भी की गई। बैठक में जिला स्तरीय व जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्टर सभाकक्ष से शामिल हुए, जबकि फील्ड के अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।


