बस संचालकों/ऑटो चालकों पर कार्यवाही में लिया गया 20500 रूपये का शमन शुल्क
![]() |
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में स्थानीय निवासियों व बस यात्रियों से शिकायत प्राप्त होने पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया के निर्देशन में आज परिवहन जाँच दल छिंदवाड़ा द्वारा पांढुर्णा से नागपुर और अमरावती मार्ग पर 23 यात्री बसों की जाँच कर बसों में अधिक व मनमाना किराया वसूली की शिकायतों का निराकरण किया गया । जांच के दौरान जाँच दल को 9 बस के संचालकों द्वारा अधिक किराया लेना पाया गया और कुछ बसों में किराया सूची लगी हुई नहीं पाई गईं।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री तेहनगुरिया ने बताया कि अधिक किराया लेने और कुछ बसों में किराया सूची लगी हुई नहीं पाये जाने पर सभी 9 बसों के संचालकों पर मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही करते हुए उनसे 16 हजार 500 रूपये शमन शुल्क लेकर उनका चालान काटा गया और अन्य बस संचालकों को भविष्य में यात्रियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करने की समझाइस दी गईं, अन्यथा बस संचालक पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। जांच दल द्वारा पांढुर्णा क्षेत्र के लगभग 8 ऑटो रिक्शा की भी जाँच की गईं जिनमें से 2 ऑटो रिक्शा के दस्तावेजों में कमी पाये जाने पर उन पर भी 4 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गईं और अन्य ऑटो संचालकों को अपने-अपने ऑटो वाहन के पूर्ण दस्तावेज रखने की हिदायत दी गई।


