![]() |
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी ने बताया कि जांच टीम द्वारा जांच के दौरान ग्राम मुजावर में नंदकिशोर के घर से 5 घरेलू सिलेंडर, मोहखेड़ में नीलकंठ साहू के स्वर्णिम ट्रेडर्स से 19 घरेलू सिलेंडर और लिंगा के आनंद किराना से 3 घरेलू सिलेंडर व भाऊ किराना स्टोर से 5 घरेलू सिलेंडर जप्त किये गये । उन्होंने बताया कि जांच टीम में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री मरावी के साथ ही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रविन्द्र कुमरे, श्री रवि मुकासी और श्री सुमित चौधरी शामिल थे ।


