![]() |
नगरीय निकायों द्वारा संजीवनी क्लिनिक तैयार कराई जानी है और उनका संचालन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किया जाना है। नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के द्वारा जिला मुख्यालय में कुल 9 संजीवनी क्लिनिक तैयार कराई जानी है। इसके अलावा अन्य नगरीय निकायों में भी संजीवनी क्लिनिक तैयार कराई जायेंगी। कलेक्टर ने अभी तक कहां कितनी क्लिनिक तैयार कराई जा चुकी हैं, इसकी जानकारी प्राप्त की और सभी संजीवनी क्लिनिक तैयार कर उनका जल्दी से जल्दी संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में शहरी पट्टा सर्वेक्षण प्रगति और अनाधिकृत कॉलोनी अभियान की भी समीक्षा की गई। साथ ही कायाकल्प पथ निर्माण कार्यक्रम और बारिश के दौरान एवं बाद में सड़कों के रखरखाव के लिए नगरीय निकायों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ.चौरसिया ने बताया कि जिले में 15वें वित आयोग के अंतर्गत 16 नवीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का उन्नयन/निर्माण किया जाना है जिसमें नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में 9, नगर परिषद परासिया व पांढुर्णा में 2-2, सौसर, जुन्नारदेव व दमुआ में एक-एक मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक शामिल हैं । उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा नगरपालिक निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-35 सर्रा व विवेकानंद स्कूल परिसर वार्ड क्रमांक-23 में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निमार्ण कार्य पूर्ण हो गया है तथा परतला पंचायत भवन वार्ड क्रमांक-एक व माता मंदिर खजरी रोड वार्ड क्रमांक-3 में कार्य पूर्णता की ओर है एवं अन्य 7 स्थानों में कार्य प्रारंभ हो गया है जिसे माह जुलाई तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार नगर परिषद अंतर्गत डोंगर परासिया में रविशंकर स्कूल वार्ड क्रमांक-2 और जुन्नारदेव में चिखलमऊ चौराहे में कार्य प्रारंभ है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने शेष नवीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का उन्नयन/निर्माण कार्य अत्यंत आवश्यक रूप से शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश सभी नगरपालिक निगम व नगर परिषद के अधिकारियों/कर्मचारियों को दिये।


