समिति मेंटर्स की बैठक जनपद पंचायत में रखी गई जिसमें नवांकुर संस्था एवं मेंटर प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति मैं हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के अंतर्गत एकात्म अभियान हार्टफुलनेस एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना है कार्यक्रम की जानकारी विकासखंड समन्वयक दीपक गेडाम ने विस्तारपूर्वक सभी को समझाया साथी रूट प्लान बनाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में ध्यान योग एवं मुद्रा की जानकारी ग्राम वासियों को दी जाएगी आज की बैठक में मुख्य रूप से भजन लाल वर्मा लक्ष्मीधर माहोरे विजय वर्मा जमुना चोरियां राम राज वर्मा गणेश डेरिया विशाल इंदौर कर दिनेश चोरिया एवं निशार खान की उपस्थिति रही

