मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 को लेकर,
नागलवाड़ी ---मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 को लेकर आज जिला कलेक्टर शीतला पटले विकासखंड जुन्नारदेव की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पालाचौरई के अलावा ग्राम पंचायत जमकुंडा पहुंची इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहना योजना के फार्म से संबंधित जानकारी ली एवं समीक्षा की एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विवाह के पंजीयन एवं पंचायत के कार्यों सहित हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली एवं जरूरतमंदों को शासन कि योजनाओं का लाभ दिलाने
के लिए दिशा निर्देश भी दिए इस दौरान पंचायत कर्मचारियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से जानकारी ली एवं पटवारी से नामांतरण बटवारा के मामले की समीक्षा की । इस अवसर पर जुन्नारदेव एसडीएम मनोज प्रजापति, जनपद सीईओ सुश्री रश्मि चौहान, पटवारी महेंद्र उईके, इंजीनियर रिजवाना खान ,सहित पालाचौरई सरपंच मुकेश उईके, जमकुंडा सरपंच ममता कुमरे, उपसरपंच सुनील पवार, जमकुंडा उपसरपंच राकेश खरे, सचिव राजेश सोरठ, ग्राम पटेल रामचंद पवार, के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

