जुन्नारदेव पुलिस की बड़ी सफलता
प्रेम प्रसंग ही था हत्या का कारण
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव ------ थाना जुन्नारदेव के कस्बा जुन्नारदेव से सुबह थाना पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव नंदलाल स्कूल के खेल मैदान में खून से सना हुआ पड़ा है पुलिस का सूचना तस्दीक हेतु घटना स्थल पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला जिसकी मौके पर पहचान आशीष चौरसिया पिता योगेन्द्र चौरसिया उम्र 35 साल निवासी वार्ड 03 जुन्नारदेव के रूप में की गई। मौके पर उपस्थित मृतक के परिवारजनों के द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट कार्यवाही की गई जिसके पश्चात मृतक आशीष चौरसिया की मृत्यु के सम्बंध में जांच कार्यवाही करने के दौरान मृतक की मृत्यु दिनांक 03-06-2023 को रात्रि करीबन 12.05 बजे से 05.10 बजे के मध्य अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक आशीष चौरसिया को धारधार हथियार से सिर,गला,सीना, पीठ, पेट में करीब 30 प्राणघातक चोटें पहुंचा कर फरार होना पाया गया।
अपराध का विवरण-
थाना जुन्नारदेव में घटना पर मर्ग के 45-2013 की अपराध क्रमांक 212/2023 धारा 302 अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही - थाना जुन्नारदेव में घटित घटना के सम्बंध में प्रारंभिक सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा द्वारा घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संजीव उइके के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी जुन्नादेव के. के. अवस्थी के निर्देशन में थाना जुन्नारदेव से थाना प्रभारी जुन्नारदेव निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा को स्टाफ सहित प्रकरण की विवेचना एवं आरोपों की शीघ्र पतासाजी तलाश कर प्रकरण का खुलासा करना हेतु आदेशित किया जाकर आवश्यक तकनीकी व् अन्य स्टाफ को सक्रिय किया गया घटना स्थल के आसपास मिले साक्ष्यों की विवेचना के दौरान घटनास्थल पर मृत अवस्था में मिली आशीष चौरसिया के शरीर पर पाई गई चोटें एवं घटनास्थल के आसपास मिले साक्ष्यों का संकलन बारीकी से किया गया मौके पर FSL एवं अन्य तकनीकी विशेषज्ञों ने भी साक्ष्य जुटाए जुन्नारदेव पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना में अज्ञात आरोपी की पतासाजी तलाश मृतक आशीष चौरसिया के संबंध में बारीकी से जानकारी प्राप्त करने पर उससे संबंधित अन्य लोगों की जानकारी गोपनीय रूप से प्राप्त की गई जिसमें मृतक आशीष चौरसिया का कस्बा के कुछ लोगों से घटना के पूर्व विवाद होने की सूक्ष्म जानकारी प्राप्त हुई जैसे बारीकी से जांच करने पर आशीष चौरसिया का जुन्नारदेव निवासी महिला से जान पहचान होने से जुन्नारदेव निवासी राकेश उर्फ बाबू यादव को आपत्ति होने की जानकारी प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार संदेही राकेश उर्फ बाबू यादव की तलाश से संदेही का घटना के पश्चात भाग जाना पाया गया।
संदेही को तकनीकी विशेषज्ञ की सहायता से रेलवे स्टेशन जुन्नारदेव में पातालकोट एक्सप्रेस से बाहर भाग जाने के प्रयास करते हुये पकड़ा गया बारीकी से पूछताछ करने पर राकेश उर्फ बाबू यादव द्वारा जुन्नारदेव निवासी महिला से वर्षो पुराने पारिवारिक निजी सम्बन्ध होना मृतक आशीष चौरसिया द्वारा कुछ माह से उसी महिला से पारिवारिक संबंध बना लेना तथा आशीष चौरसिया द्वारा राकेश बाबू को महिला से बातचीत करने महिला द्वारा भी राकेश उर्फ बाबू से दूरिया बना लेना, जिसके कारण राकेश उर्फ बाबू द्वारा योजना बनाकर आशीष चौरसिया को दिनांक 03/06/2023 की रात्रि करीबन 1.00 बजे शराब पीने एवं बातचीत करने के बहाने नन्दलाल सूद स्कूल मैदान में बुलाकर मौका पाकर धारदार हथियार चाकू से जानलेवा कई वार कर हत्या करना पाया गया। आशीष चौरसिया के शरीर पर आरोपी द्वारा आशीष चौरसिया की आत्मा समय पर न झूमने के डर से मिट्टी डालकर हत्या घटनास्थल फरार हो जाना प्रकरण की विवेचना में पाया गया। आरोपी राकेश उर्फ बाबू पिता रामजी यादव उम्र 40 से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाईल कपडे एवं अन्य आवश्यक सामग्री जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में आरोपी की पतासाजी तलाश कर गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई है।
आरोपी की पतासाजी करने में इनकी रही मुख्य भूमिका ---- आरोपी की पतासाजी करने में जुन्नारदेव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के अवस्थी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, अंबाड़ा चौकी प्रभारी मयंक उईके, साउनि. शरद मालवीय कार्य प्रआर. 236 नितेश रघुवंशी, आरक्षक 626 चंद्र किशोर रघुवंशी, आरक्षक 530 नीरज भलावी, आरक्षक 228 नवनीत निवारे, आरक्षक 811 नितिन सिंह साइबर सेल, आरक्षक 740 निशांत जैन साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही


