![]() |
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाडा की स्नातकोत्तर कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षायें आगामी 20 जून 2023 से प्रारंभ होंगी। विद्यार्थी एम.पी.ऑनलाईन के आईएसएमएस पोर्टल पर 10 जून 2023 तक बिना विलम्ब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाडा के प्राचार्य डॉ.पी.आर. चन्देलकर ने बताया कि 20 जून से एम.ए.चतुर्थ सेमेस्टर, 21 जून से एम.एस-सी. व एम.कॉम चतुर्थ सेमेस्टर, 28 जून से एम.कॉम. व्दितीय सेमेस्टर, 30 जून से एम.ए. व्दितीय सेमेस्टर और एक जुलाई से एम.एस-सी. व्दितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी।


