अभियान के रूप में महिलाओं को बांटे जा रहे स्वीकृति पत्र
शासन के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा जिले में भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्रों के वितरण का कार्य एक जून से प्रारंभ हो गया है। प्रतिदिन महिलाओं को घर-घर जाकर स्वीकृति पत्र बांटे जा रहे हैं । वार्ड-वार्ड और मोहल्लों में जाकर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भी लाडली बहनों के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जा रहा है। जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत पालाचौरई और जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत बारहहीरा में तो निस्तारी तालाब निर्माण के कार्य में संलग्न महिलाओं को कार्य स्थल पर जाकर भी स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गनिर्देशन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आज शाम 7 बजे तक 3 लाख 31 हजार से भी ज्यादा महिलाओं को स्वीकृति पत्र बांटे जा चुके हैं।
जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में "मैं हूं लाडली बहना" के सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां फोटो और सेल्फी निकलवाने में लाडली बहनें उत्साहपूर्वक पहुंच रही हैं। 10 जून से प्रतिमाह मिलने वाली 1000 रुपए की राशि को लेकर इन महिलाओं में काफी उत्साह है। लाडली बहने कहीं तख्ती पर लिखकर, तो कहीं पत्र लिखकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद कर रही हैं। कहीं उनके द्वारा गीत और भजन गाकर मुख्यमंत्री भैया शिवराज को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है। कुछ महिलाएं इस राशि का उपयोग स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में करेंगी, तो कुछ महिलाएं अपने बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए खर्च करने को लेकर उत्साहित हैं और अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं।