![]() |
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल, सहायक संचालक शिक्षा श्री भीमनवार, एडीपीसी श्री गिरीश शर्मा और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री काले द्वारा सभी सहभागियों को निर्देशित किया गया कि भोपाल से प्रशिक्षित एमटी के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं सभी को यह प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है । यह बहुत महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है, इसलिये सभी प्रतिदिन समय पर उपस्थित रहें । इसमें किसी भी प्रकार की अनुपस्थिति मान्य नहीं होगी । जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने शिक्षकों से कहा कि गुरू बनकर वह अपनी क्षमता को ज्यादा से ज्यादा जगायें, बच्चों को कौशलयुक्त व संस्कारयुक्त बनायें । एक शिक्षक की भूमिका क्या होती हैं, यह बताने का वक्त आ गया है । आप ऐसे पढ़ायें या बतायें जो बच्चों के दिल में अमिट स्याही की तरह लिख जायें । सही शिक्षक की यही पहचान होना चाहिये । यही सब प्रशिक्षण के माध्यम से बताया जायेगा । कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री प्रवीण डबली द्वारा किया गया ।


