कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिनों जिले के विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम कोलीखापा, विकासखंड चौरई के ग्राम रामगढ़ और विकासखंड अमरवाड़ा के ग्राम शारदा सालीवाड़ा में गौ-शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । उन्होंने विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम कोलीखापा में वंशी विनोद गौ-शाला के निरीक्षण में पाया कि वंशी विनोद सेवा समिति को अनुबंध के अंतर्गत गौ-शाला का संचालन सौंपने पर समिति द्वारा गौ-शाला में पानी के लिये बोर कराया गया है जिससे पानी की व्यवस्था हुई है । समिति द्वारा चैफ कटर भी क्रय किया गया है और गौ-शाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा भी पाया गया । निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ.केतन पांडे और समिति के सचिव श्री देवीदास राउत उपस्थित थे ।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.पक्षवार ने बताया कि विकासखंड चौरई के ग्राम रामगढ़ की गौ-शाला के निरीक्षण के दौरान 149 गौ-वंश पाये गये । गौ-शाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा और संतुलित पशु आहार 90 बैग स्वर्णदाना पाया गया एवं पानी की उचित व्यवस्था पाई गई । इसी प्रकार
विकासखंड अमरवाड़ा के ग्राम शारदा सालीवाड़ा में गौ-शाला के निरीक्षण में संतुलित पशु आहार 30 बैग स्वर्णदाना पाया गया एवं पानी की उचित व्यवस्था पाई गई । उन्होंने गौ-शाला संचालक को भूसा क्रय करने के निर्देश भी दिये ।