इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नशा निवारण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री रितेश मालवीय ने नशे के दुष्परिणाम से विद्यार्थियों को अवगत कराया और तंबाकू से होने वाले कैंसर जैसे भयानक रोग से लड़ने के लिए समाज को तम्बाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के वरिष्ठ कलाकार श्री नरेंद्र पाल की उपस्थिति में सभी विद्यार्थियों को नशे से दूरी बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।